यह पत्रिका, भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक कार्यालय (आर.एन.आई. पंजीकरण संख्या - UPBIL/2022/83068) द्वारा पंजीकृत है|
अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस द्विभाषीय (हिंदी/अंग्रेजी) त्रैमासिक पत्रिका के प्रकाशन का उद्देश्य अध्यात्म, सनातन वैदिक संस्कृति, आयुर्वेद, ज्योतिष, व्रत पर्व, शुभ मुहूर्त, रत्न रुद्राक्ष की जानकारी देना तथा अन्य समाजोपयोगी लेखों के संकलन को प्रकाशित करना है।
उपरोक्त के अतिरिक्त "अंतरराष्ट्रीय सनातन धर्म परिषद न्यास" & "राष्ट्रीय ज्योतिष एवं रुद्राक्ष अनुसंधान संस्थान - आर.जे.आर.ए.एस." ट्रस्ट एवं उसकी सहयोगी अन्य समस्त संस्थाओं की गतिविधियों की जानकारी का समावेश करके, उनके उद्देश्यों को प्रचारित - प्रसारित करना है।
इस पत्रिका में प्रकाशन हेतु "राष्ट्रीय ज्योतिष एवं रुद्राक्ष अनुसंधान संस्थान" ट्रस्ट एवं उसकी सहयोगी संस्थाओं के आजीवन सदस्यों के लेख प्राथमिकता के आधार पर चयनित किए जाते हैं।
जनवरी, अप्रैल, जुलाई एवं अक्टूबर का प्रथम सप्ताह